स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन के लिए निगरानी दल सक्रिय रहें : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह
राजगढ : ब्यावरा विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर ब्यावरा में विभिन्न निगरानी दलां का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। एस.डी.एम. कार्यालय हाल में आयोजित प्रशिक्षण में स्टेडिक सर्वेलेंस टीम, एस.एस.टी., वीडियों सर्विलेंस टीम की एस.टी. एफ.एस.टी. उडनदस्ता यानि प्लाइंग स्काट टीम आदि निगरानी दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में सहायक कलेक्टर एस.डी.एम. ब्यावरा विभिनन्न दलों के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित दलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आपकी सजगता, जागरूकता, तत्परता, कर्तव्य निष्ठा, चौक पाबंद एवं आपने काम के प्रति व्यापक समझ जरूरी है। अतः आप सभी अपने कर्तव्यों को ध्यान से सुने प्रोजेक्टर के माध्यम से देखे समझें और उसी के अनुरूप कार्य कर स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराए। निगरानी दलां को बताया गया कि काम के साथ वीडियों ग्राफर रहेगा। जिसका भरपूर उपयोंग करना है। मौका पंचनाम बनाना है और वीडियों की सीडी निर्वाचन कार्यालय में जमा करना है। जिससे वह स्थाई सबूत के रूप में मौजूद रहे। इस सी.डी को 300 रू. जमा कर इसकी कापी कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है।
वीडियों निगरानी दल वी.वी.टी. को घटना स्थल अथवा कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण निगरानी करना है। वीडियों रिकार्डिग में पाण्डाल, कुर्सिया, अन्य आइटम, रिकार्डिग सामान की मात्रा, वाहन, फर्नीचर, तिथि स्थान, टाइटल आदि सहित आ जाए जिससे इस रिकार्डिग को सबूत के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। स्थेटिक दल एस.एस.टी. को जब्ती के पश्चात जप्त राषि ट्रेजरी में जमा कराई जाएगा ट्रेजरी अवकाष के दिन में खोली जा सकेगी। इसकी सूचना आयकर अधिकारी को देनी होगी। चैकिंग के दौरान 50 हजार से ज्यादा की नगदी व 10 हजार से ज्यादा की हथियार या निर्वाचन सामग्री जब्त की जा सकेगी। महिलाओं को पर्स केवल महिला अधिकारी की उपस्थिति में ही चैक किया जा सकेगा। चैंकिंग के दौरान विनमग्र व्यवहार रखने के निर्देष दिए गए है। जब्त सामान की अपील उप जिला निर्वाचन अधिकारी की जा सकेगी। वीडियों निरीक्षण दल सभी प्रकार के वीडियों देखकर इसकी जानकारी व्यय टीम को देगा। आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के मामलों की रिपोर्ट रिटनिंग आफीसर को देगा। प्रशिक्षण के दौरान लेखा दल को भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........