यह ब्लॉग खोजें

Translate

जिला स्तरीय एस.सी.एस.सी. कमेटी की बैठक सम्पन्न


ब्यावरा विधानसभा उपनिर्वाचन में पेड न्यूज पर रखें पेनी नजर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह 


राजगढ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अध्यक्ष एससीएससी कमेटी श्री नीरज कुमार सिंह ने स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समिति की बैठक ली। बैठक में समिति के सदस्य अपर कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री श्रुति अग्रवाल, अशासकीय सदस्य, पत्रकार श्री प्रेम वर्मा दूरदर्शन के प्रति निधि श्री पुरूषोत्तम नायक और समिति के सदस्य सचिव जनसम्पर्क अधिकारी श्री के.पी. सिंह दांगी मौजूद रहे।


कलेक्टर ने समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में निर्वाचन में मीडिया का रोल महत्वपूर्ण है। इस वजह से आपका काम चुनौती भरा है। आप लोग इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट सोसल मीडिया पर पैनी नजर रखे। उन्होने कहा कि इसी के साथ प्रमाणीकरण का काम भी इस कमेटी का है। अतः प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा विज्ञापन प्रमाणीकरण के लिए जो भी आवेदन प्राप्त होते है। उनका बारीकी से परीक्षण कर प्रमाणी करण करे तथा कार्या के उपरांत उनके व्यय का आंकलन कर निर्वाचन व्यय प्रेक्षक और जिला निर्वाचन कार्यालय व राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे। विज्ञापन का व्यय प्रत्याशी के खाते में जोडा जाएगा। समिति के सचिव ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया पर निगरानी सेल के द्वारा पूर्ण निगरानी बरती जा रही है। किसी भी प्रकार की पेड न्यूज प्राप्त होने पर समिति तत्काल बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करेगी।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...