यह ब्लॉग खोजें

Translate

साईबर क्राइम का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, महिला को भेजा था आपत्तिजनक मैसेज

  व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो बना कर शेयर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


  आपसी रंजिश के चलते दिया था इस कुकृत्य को अंजाम



सारंगपुर (राजगढ़) : सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण मैं आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर सारंगपुर पुलिस की टीम ने पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है, जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा सारंगपुर थाने में पीड़िता की रिपोर्ट पर दर्ज प्रकरण पर त्वरित संज्ञान लेकर मामले को जल्द से जल्द निपटाने सहित अपराधी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।


दिनांक 01/10/2020 को फरियादिया ने थाना सारंगपुर पहुंच कर लेखी आवेदन प्रस्तुत किया कि मोबाइल नम्बर 9522xxxx53 के उपयोगकर्ता द्वारा मेरे मोबाइल पर चल रहे व्हाट्सप अकाउंट पर विडिओ काल करके मुझसे गन्दी गन्दी बात की गई है, व्हाट्सअप पर अश्लील फोटो डालकर मिलने का दवाब बनाता है, न मिलने पर बदनाम कर जान से मारने की धमकी देता है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना सारंगपुर पर मोबाइल उपयोगकर्ता के विरुद्ध अपराध क्रमांक 478/20 धारा 354 ( ग) 354 (घ ) , 509,506 ipc , 66 E , 67 , 67A IT ACT 2008 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मामले के आरोपी की तत्काल पतारसी करने हेतु एक टीम का गठन किया गया, वहीं टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दण्डोतिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक हाकम सिंह पंवार ने तत्काल विवेचना टीम तैयार कर आरोपी की तलाश में लगा दिया, पुलिस टीम द्वारा मामला IT ACT का होने से साइबर सेल राजगढ़ की मदद लेकर आरोपी की तलाश शुरू की, दिनांक 08/10/20 को आरोपी की पतारसी के दौरान आगर के नरवल गांव के पास आरोपी के मिलने की सूचना प्राप्त हुई पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम नरवल जिला आगर पहुची और आरोपी को उसके घर के बाहर से संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाकर मोबाइल चेक किया, जिसमे आऱोपी द्वारा अश्लील बनाए गए फ़ोटो एवम व्हाट्सएप्प जो आऱोपी द्वारा अपराध करने में इस्तेमाल किया गया था होना पाया गया।


हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी का मोबाइल कब्जे में लेकर आरोपी से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम श्यामलाल कुम्भकार पिता दुलेसिंह कुम्भकार उम्र 26 साल निवासी ग्राम नरवल जिला आगर का होना बताया, पूछताछ करने पर आरोपी ने बड़े खुलासे किए उसने बताया कि पीड़िता उसकी बीवी की सहेली थी उसे संदेह था कि पीड़िता उसकी बीवी को बहका रही है इसी कारण रंजिश के चलते उसने पीड़िता को बदनाम करने की योजना बना ली और इस तरह का कुकृत्य करने लगा। गिरफ्तार आऱोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। उक्त सराहनीय व त्वरित कार्यवाही में निरीक्षक हाकम सिंह पंवार व उनकी टीम उपनिरीक्षक अभय सिंह, आरक्षक दिवाकर वर्मा, महिला आरक्षक खुशबू शर्मा सहित साइबर सेल राजगढ़ से आरक्षक शशांक सिंह यादव, आर रवि कुशवाह, आर प्रदीप शर्मा एवं आर पवन मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...