@ बीजेपी सरकार अतिथि शिक्षकों की मांगें जरूर पूरी करेगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया
@ कांग्रेस का साथ इसीलिए छोड़ा क्योकि कांग्रेस सरकार ने अतिथि शिक्षकों, किसान, मजदूरों के साथ न्याय नहीं किया : सिंधिया
@ अतिथि शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं होने के लिए कमलनाथ और दिग्विजय जिम्मेदार : सिंधिया
@ मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के दम पर हम उपचुनाव में प्रचंड सीटों से जीतेंगे : ज्योतिरादित्य सिंधिया
भांडेर (म.प्र.) : भांडेर सहित डबरा, ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व में मंडल सम्मेलनों में शमिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया। इस सम्मेलन के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता को सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का की जानकारी दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के दम पर हम उपचुनाव में प्रचंड सीटों से जीतने जा रहे हैं।
28 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाना है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भांडेर विधानसभा के सालोन बी में मंडल सम्मेलन में उपस्थित होकर भाजपा के जाबांज़ कार्यकर्ताओं से रूबरू हुआ। कार्यकर्ता साथी ही पार्टी की असली ताकत हैं। हमें मप्र की सभी 28 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाना है।
भांडेर में कार्यक्रम के दौरान अतिथि शिक्षकों को लेकर सिंधिया ने बड़ा बयान दिया। सिंधिया ने कहा कि बीजेपी सरकार अतिथि शिक्षकों की मांगें जरूर पूरी करेगी। सिंधिया ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार का साथ इसीलिए छोड़ा क्योकि कांग्रेस सरकार ने अतिथि शिक्षकों, किसान, मजदूरों के साथ न्याय नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होनें कहा कि मांग पूरी नहीं होने के लिए कमलनाथ-दिग्विजय सिंह जिम्मेदार है।
AAAS Dask
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........