सलेमपुर (देवरिया) : तहसील क्षेत्र के मईल थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा रामधर के मिश्रौली गांव में आरजी नंबर 49 बटा 0.086 हेक्टेयर पर ग्राम सभा बनाम जय प्रकाश पुत्र ब्रह्मा 201905200204490 आरजी नंबर 50 मी/ 0.18 हेक्टेयर आरजी नंबर 52/.105 हेक्टेयर बने 13 पक्के मकानों का कोर्ट नंबर 43 के कंटम एप्लीकेश (शिविल)नंबर 2741 रामेश्वर मिश्र बनाम ओम प्रकाश बरनवाल उपजिलाधिकारी आदि में आदेश दिनांक 5 -10 -2020 के क्रम में उप जिलाधिकारी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन दल बल के साथ ग्राम सभा मिश्रौली में अवैध ग्राम सभा की अवैध कब्जा के निर्माण को 10 -10 -20 प्रातः 10:00 बजे से आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर से तीन जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और ग्राम सभा की जमीन में बने घर को जेसीबी के द्वारा तोड़वाने लगे जिसमें बेघर हो रहे लोगों के उग्रता न होने के लिए खुखुंदू थाना प्रभारी जितेंद्र तिवारी दल बल के साथ थानाध्यक्ष भलुअनी राजेश कुमार सिंह दलबल के साथ और कोतवाली सलेमपुर इंस्पेक्टर नवीन चंद्र मिश्रा व तहसील सलेमपुर के तहसीलदार व लगभग सभी लेखपालों को व राजस्व निरीक्षक को साथ लिए प्रशासन द्वारा वांछित मकानों की घेराबंदी पीएसी 26 वाहिनी गोरखपुर तथा स्थानीय थानाध्यक्ष मईल शैलेंद्र कुमार को निर्देशित कर घेराबंदी कर जेसीबी लगवा कर धड़ाम धड़ाम से पक्के मकानों को तोड़ने लगे।
अपनी-अपनी मकान को टूटते देखकर बूढ़े बच्चे महिलाएं तथा घर के गार्जियन बिलख पड़े बिलखते देखकर क्षेत्र से उमड़ी भीड़ लोगों की आंखें नम हो गई बहुत से परिवार ऐसे दिखे जिनके पास उस आशियाने के अतिरिक्त धरती पर और कहीं रहने का आशियाना नहीं है जो आज आकाश तले अपने घर के सामानों को रख कर रहते दिखे एक महिला जिसके आज के 5 दिन पहले एक नवजात शिशु का जन्म दिया था उसके अभिभावक पर प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं उस नवजात शिशु को लेकर इस कड़ाके की धूप में बैठकर आंचल से उस बालक को ढक कर छांव दे रही है उसके बिलख से कभी-कभी सूर्य छुपकर छांव देते दिखे लेकिन प्रशासन से अपनी व्यथा को कहते हुए बचाव का गुहार लगाती रही लेकिन उपस्थित महिला सिपाही ने उप जिलाधिकारी के आदेश पर हल्का बल प्रयोग किया बेघर हो रहे परिजनों ने बताया कि कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था जबकि उप जिलाधिकारी सलेमपुर ओम प्रकाश बरनवाल से पूछे जाने पर तहसीलदार से पूछकर बताया कि सुभाष मिश्रा राधा कृष्ण राजेंद्र मिश्रा राधा कृष्ण जयप्रकाश मिश्र ब्रह्मा में वृद्धि चंद पुत्र बाबूलाल शंभू शर्मा पुत्र बलेसर अनिल शर्मा पुत्र बलेसर दीपक पुत्र प्रभु रामाकांत प्रजापति पुत्र सर्वजीत रामप्रवेश पुत्र स्वामीनाथ दीनानाथ पुत्र सिंहासन संजय यादव पुत्र रामकेवल शोभनाथ यादव पुत्र सिंहासन हीरालाल मिस कुल 13 लोगों के पक्के मकानों को ध्वस्त करने का नोटिस में दिया गया है जिस के क्रम में या पक्की मकान ध्वस्त की गई जो आज कोर्ट का आदेश का पालन हो रहा है छावनी के रूप में तब्दील मिश्रौली गांव में ध्वस्त हो रही मकानों को देखकर किसी ने विरोध नहीं जताया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........