गोरखपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र इलाके के मोहनापुर स्थित एक पब्लिक स्कूल के मुख्यगेट का ताला तोड़कर विद्यालय में घुसे चोरों ने पंखा, टुल्लू पंप, सीसी कैमरा, डीवीआर, समेत 12 हजार नगदी समेट कर फरार हो गए। रविवार कि सुबह स्थानीय लोगों ने विद्यालय गेट का ताला टूटा देख प्रबंधक को जानकारी दिया। प्रबंधक विद्यालय पहुंचकर 112 नंबर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। जानकारी के मुताबिक नंदानगर निवासी अनवर अली शाहपुर के बड़का टोला मोहनापुर मे टी एन पब्लिक स्कूल चलाते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद चल रहा है। विद्यालय की रखवाली पास के शिवबालक करते हैं। शनिवार रात पड़ोस में किसी की मृत्यु होने पर वह घर चले गए थे। इसी बीच चोरों ने मौका देख विद्यालय के मुख्यगेट का ताला तोड़ कर विद्यालय से सीलिंग फैन, टेबल फैन, डीवीआर सिस्टम, दो कैमरा, दो कम्प्यूटर, टुल्लू पम्प, साउंड सिस्टम समेत 12 हजार नगदी समेट ले गए।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........