राजगढ़ : जिला मुख्यालय से लगभग ९ किमी दूरी पर स्थित सिद्धपीठ मां बटेरी माता मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ महा प्रसादी का आयोजन रमेश तवर सरपंच ग्राम पंचायत कलीखेड़ा ग्राम टिटोडी के द्वारा किया गया। दोपहर ११ बजे सभी भक्तो ने मिलकर माता रानी की विधिविधान से पूजा अर्चना की, साथ ही मां को खीर पूरी का भोग भी अर्पण किया गया, उसके बाद सभी भक्तगणों ने मिलकर मातारानी की प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बापू सिंह तंवर एवं जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश तवर, सचिव संगठन के संभाग उपाध्यक्ष लाल सिंह तंवर, सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, जिला पेंशन बहाली जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह गुर्जर, सहायक सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष सागर सिंह गुर्जर, बटेरी विकास समिति के अध्यक्ष इंदर सिंह तंवर, मुख्य संयोजक राजेश शर्मा, सचिव आचार्य पं. दुष्यंत पंचोली, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह चुंडावत, सहायक कोषाध्यक्ष रमेश तंवर, जनपद पंचायत इंस्पेक्टर बलराम जी एवं बटेरी विकास समिति के समस्त पदाधिकारीगण, ग्राम पंचायत के सरपंचगण सचिवगण एवं सहायक सचिवगण, नरेन्द्र चौरसिया मुख्य नपा अधिकारी खिलचीपुर, पवन स्वर्णकार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान, मानसिंह तोमर, आशुतोष विजयवर्गीय, मनीष व्यास सम्मिलित हुए
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........