यह ब्लॉग खोजें

Translate

सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी करना शिक्षक को पड़ा भारी, बीएसए ने उठाया ये कदम


लार (देवरिया) : क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर के अरविंद यादव के खिलाफ हुई कार्रवाई


सात अक्तूबर को फेसबुक पर किया था पोस्ट


उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक को सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित टिप्प्णी करना भारी पड़ गया और उसे निलंबित कर दिया गया। बीईओ की जांच रिपोर्ट के बाद गुरुवार को बीएसए ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है। इसमें लार क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिवारीपुर के सहायक अध्यापक अरविंद कुमार यादव ने अपने फेसबुक एकाउंट पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अशोभनीय पोस्ट डाला है। यह किसी भी दशा में उचित नहीं है। 


उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है। ऐसी दशा में एक शिक्षक से ऐसे कृत्य की कदापि अपेक्षा नहीं की जा सकती है। बीईओ लार ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में अवगत कराया है कि सात अक्तूबर को इस शिक्षक ने सोशल मीडिया पर सीएम के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की है। अध्यापक सेवा नियमावली के तहत यह कृत्य घोर निंदनीय है। बीईओ की आख्या के अनुसार संबंधित शिक्षक इस कुत्सित आचरण के दोषी पाए गए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के क्रम में प्रकरण की जांच के लिए देवरिया सदर के बीईओ विनोद कुमार त्रिपाठी को नामित किया जाता है।


निलंबन अवधि तक उन्हें जीवन निर्वाह के लिए भत्ता दिया जाएगा तथा उनके देयकों का भुगतान तब किया जाएगा जब वह इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि वह किसी अन्य सेवा या व्यवसाय में नहीं लगे हैं।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...