गोरखपुर : स्टेट बैंक कैंपियरगंज की शाखा परिसर में ग्रामीण को झांसा देकर जालसाजों ने 30 हजार रुपए की ठगी कर मौके से फरार हो गए। ठगी के शिकार व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दिया। थानाध्यक्ष नवीन सिह ने कहा कि ठगी के शिकार व्यक्ति ने तहरीर दिया है। मामला बुधवार का है और तहरीर आज मिला है,जांच कर कार्यवाही की जाएगी। रामचौरा गांव के भइयापुरवा निवासी प्रमोद पासवान बुधवार को स्टेट बैंक से रुपया निकालने बैंक परिसर आया था और लाइन में लगकर खाते से 30 हजार रुपये निकासी किया।
उसी दौरान बैंक में मौजूद अज्ञात महिला पुरुष ने कहा कि हमको भी रुपया बाहर भेजना है।एक रिश्तेदार का बाहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमारी पत्नी को रुपया ले जाना है। 30 हजार हमको दो और हमारा डेढ़ लाख रुपया रक्खो अभी पत्नी को बस में बैठाकर आ रहा हूंं ।तब हम अपना रुपया बैंक में जमा कर रहे हैंं।जालसाजों ने रुमाल में लिपटी कागज की गड्डी थमाकर यह कह कर परिसर से बाहर हो गए कि तुम यही रुको। ठगी का शिकार ग्रामीण ज्यादा समय तक इंतजार करने के बाद चौराहे और बैंक का चक्कर लगाने लगा और थक हारकर घर चला गया। गुरूवार को ठगी के बाबत कैम्पियरगंज पुलिस को तहरीर दिया।तहरीर मिलने पर पुलिस ने बैंक आकर मामले की जांच किया तो सीसी फुटेज में मामला सही पाया गया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........