बलिया : जिले के रसड़ा नगर के रेलवे स्टेशन के सामने एवम आजाद कालोनी के सामने स्थित डिवाइडर तोड़ कर सोमवार को रास्ता बनाये जाने से व्यापारियों समेत आमजन मानस में हर्ष की लहर दौड़ गयी। डिवाइडर तोड़े जाने की मांग को लेकर काफी दिनों से व्यापारी आंदोलन कर रहे थे। व्यापारियों की शिकायत पर श्री नाथ मठ के महन्थ श्री कौशलेंद्र गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर सड़क पर बने डिवाइडर से नगर वासियो की समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्यारेलाल चौराहे पर डिवाइडर तोड़कर चौराहा बनाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच टीम में प्यारेलाल चौराहा पर यू टर्न बनाने के लिये पर्याप्त जगह नही मिलने पर जाच टीम ने विकल्प के रूप में दो जगह डिवाइडर तोड़कर रास्ता बनाने का आदेश दिया। सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर दो जगहों पर डिवाइडर को तोड़ कर रास्ता बनाया गया। रास्ता खुलते ही व्यापारियों समेत आम लोगो ने राहत की सास लिया सभी लोगों को छितौनी जाने के लिए चौराहे का चक्कर लगाकर जाना पड़ता था लेकिन कट हो जाने से आने जाने में काफी सुविधा होती है वह इस मौके पर व्यापारी नेता दिनेश वर्मा, निखिल आंनद, अजित भारद्वाज, संजीत खरवार, अविनाश सोनी, संदीप सोनी संजय जायसवाल, गोपाल जी सोनी, आदि ने महन्थ कॉलेन्द्र गिरी को सम्मानित करने की घोषणा किया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........