* बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकाल के लिए किया काम का बहिष्कार
* विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का विरोध-प्रदर्शन जारी
गोरखपुर : गोरखपुर के कई हिस्सों में पिछले 8 घण्टे से लाइट नहीं है। जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं। गोरखपुर के लालडिग्गी सहित कई हिस्सों में लोग बिजली गुल होने से परेशान हैं। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा विभाग का निजीकरण किये जाने के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। फिलहाल लाइट कब तक आएगी इसका जवाब कोई नहीं दे रहा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बिजली विभाग के 15 लाख कर्मचारी सोमवार को एक दिन की हड़ताल कर रहे हैं।
इन कर्मचारियों में जूनियर इंजीनियर, उप-विभागीय अधिकारी, कार्यकारी इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता शामिल हैं। बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकाल के लिए काम का बहिष्कार किया जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने रविवार को कहा कि बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में सोमवार को सुबह से शाम तक विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा और यदि मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। इसके बाद प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के कर्मियों के साथ ऊर्जा निगम के अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। हालांकि प्रदेश में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए ऊर्जा प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है। लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्था चरमराने लगी है। अगर जल्द ही कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो बिजली व्यवस्था ठप हो सकती है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........