बलिया : जिले के रसड़ा ब्लाक के कुरेम न्यायपंचायत अंतर्गत कामसीपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय पर उल्टा झंडा रोहण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रध्वज को उल्टा लगाया गया है। और वीडियो रात का बताया जा रहा है इस संबंध में जब हमारी न्यूज़ टीम वायरल वीडियो की पड़ताल करने प्राथमिक विद्यालय पहुंची और वहां की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा पांडेय से बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोग सुबह झंडारोहण किए और शाम को 5:00 बजे झंडा निकालकर हम ऑफिस में रख दिए लेकिन कुछ गांव के ही शरारती तत्वों ने ऑफिस का ताला तोड़ झंडा निकालकर उल्टा लटका दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
इस पर प्रधानाध्यापिका ने बताया कि यहां रूम का ताला तोड़ कई बार सामान गायब हो चुका है। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस चौकी पर की लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई किसी की गिरफ्तारी या सामान का पता भी नहीं चल सका और गांव के ही कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए तरह-तरह के उल्टे सीधे काम कर रहे हैं, वही ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि गांव काफी विवादित है और गांव के ही कुछ शरारती तत्व हैं जो यह काम किए हैं हमारी पड़ताल यहीं नहीं खत्म हुई, हमने प्रधानाध्यापिका के मोबाइल का फोटो देखा जो उन्होंने 2 अक्टूबर को झंडा तोलन के समय फोटो ग्राफी किसी मोबाइल से करवाया था। वहीं दूसरी वायरल फोटो देखने से पता चला कि प्रधानाध्यापिका ने जिस डंडे में तिरंगा लहराया था वह डंडा छोटा था। वही वायरल वीडियो में जो झंडा दिख रहा था वह डंडा काफी लंबा था। हमारी न्यूज़ टीम की पड़ताल में वायरल खबर पूरी तरह झूठी निकली।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........