मईल (देवरिया) : मईल थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने जब से मईल थाने का कार्यभार संभाला तब से आज तक गो वंशीय तस्करों की 4 गाड़ियों को धर दबोचा जिसमें गौ तस्करों द्वारा गाय और गाड़ी छोड़ने के लिए मईल थानाध्यक्ष को लाखों, लाखों रुपए का प्रलोभन दिया गया लेकिन मईल थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने अपनी साफ-सुथरी छवि का परिचय देते हुए उनकी एक न सुनी और उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की इस प्रकार थानाध्यक्ष मईल के इस तरह के कार्य और ईमानदारी से हर्षित होकर ग्राम पंचायत एकौना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार ने थाने पहुंचकर मईल थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व मय हमराहियों अखिल सिंह, वकील यादव,राहुल कुमार,रामअशीष बिंद,नरान्तक यादव, संजय यादव,अंकित राय,सूरज यादव,पियूष यादव सहित उपस्थित सभी को मिठाइयां खिलाई।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........