यह ब्लॉग खोजें

Translate

भारतीय संस्कृति के प्रति पश्चिमी देशों की हस्तियों का झुकाव देखने को मिलता रहा है, अब इसी कड़ी में हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सलमा हयेक का नाम भी हुआ शामिल


माँ लक्ष्मी के ध्यान मात्र से मिलती है, मुझे खुशी और समृधि - सलमा हायेक


AAAS Desk : पूरी दुनिया का योग प्रति झुकाव बढ़ा है वही देश से लेकर विदेश तक भारत के सनातन धर्म के प्रति लोगो का आस्था भी बढ़ी है। भारतीय संस्कृति का लोहा पश्चिमी देशों की बड़ी-बड़ी हस्तियों द्वारा समय-समय माना गया है। सात समंदर पार से लोग शांति और सद्भावना की खोज में हिंदुस्तान का रुख करते रहे हैं। कई बार यहां की पूजा पद्धति और ऋषि परंपरा के प्रति विदेशियों ने अपनी आस्था जताई है।


जानें कौन हैं सलमा हायेक


बता दें कि सलमा हायेक मशहूर मैक्सिकन-अमेरिकन अभिनेत्री हैं. सलमा दुनियाभर में अपनी ख़ूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. सलमा को 2003 में फ़िल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मैक्सिको’ से दुनिया भर में पहचान मिली। इसी कढ़ी में दुनियाभर में अपनी ख़ूबसूरती के लिए मशहूर 54 वर्षीय मैक्सिकन-अमेरिकन एक्ट्रेस सलमा हाएक सोशल मीडिया पर किए गए अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। जहाँ एक तरफ उन्होंने अपनी खूबसूरती के पीछे का राज योग बताया, वहीं हिंदू धर्म के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त किया है।


इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी बाते 


सलमा ने सोशल मीडिया पर माँ लक्ष्मी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “जब मुझे अपने भीतर की खूबसूरती से जुड़ना होता है तो मैं लक्ष्मी माता का ध्यान करना शुरू कर देती हूँ जोकि हिंदू धर्म में धन, सौभाग्य, प्रेम, खूबसूरती, माया (जादू या भ्रम), खुशी और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनकी तस्वीर देखकर मेरे भीतर खुशियाँ समा जाती हैं और यही तो आंतरिक सुंदरता का सबसे बड़ा दरवाजा है।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...