सलेमपुर (देवरिया) : सलेमपुर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज मैं शनिवार को एसडीएम ने छापेमारी की। क्षेत्र के एस के इंटर कॉलेज तिलौली में कोचिंग चलने की शिकायत एसडीएम सलेमपुर को कई दिनों से मिल रही थी। इस पर एसडीएम सलेमपुर ओमप्रकाश सुबह करीब नौ बजे एसके इंटर कॉलेज में पहुंचे। वहां करीब 300 छात्र छात्राओं को शिक्षक पढ़ाते मिले। एसडीएम ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर शिक्षकों को फटकार लगाई और पठन पाठन बंद करा दिया। एसडीएम सलेमपुर ओमप्रकाश ने बताया कि कोविड-19 का उल्लंघन कर विद्यालय में पढ़ाई की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी। इस पर छापेमारी की गई। आगे की करवाई शिक्षा विभाग करेगा। उधर प्रधानाचार्य असलम अंसारी ने बताया कि वह बेटे के इलाज के लिए दिल्ली में हैं। कुछ बच्चे शिक्षकों से सवाल पूछने विद्यालय आ जाते हैं। कोई क्लास नहीं चल रही थी।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........