गोरखपुर : आगामी त्योहारों के मद्देनजर कैंपियरगंज थाना परिसर में उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह व सीओ राहुल भाटी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासन के नियमों के तहत त्योहार मनाने की अपील की गयी। एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के नागरिक कोविड 19 को देखते हुए त्योहार को घर में ही मनायें तथा मूर्ति स्थल को भव्य रुप न देकर शासन के नियम के तहत त्योहार मनायें। उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ नही होने के साथ पूजा स्थल पर मास्क व दूरी का अनुपालन होना चाहिए। सीओ श्री भाटी ने कहा कि पूजा स्थल पर नियम की अनदेखी हुयी तो पुलिस कार्यवाई के लिए बाध्य होगी। क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है अगर कोई भी नियम कानून का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी। बैठक में आये नागरिकों ने कोविड19 को देखते हुए त्योहार मनाने का आश्वासन दिया। बैठक में एएसपी शशांक सिंह,थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह,एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव,चौकी इंचार्ज करमैनी अखिलेश कुमार, चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........