गोरखपुर : कैंपियरगंज वन क्षेत्र के सदर बीट में शुक्रवार की भोर में वनकर्मियों ने दो बाइक सहित सागौन का दो गोल बोटा व आरा बरामद कर मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। विभाग की टीम ने बरामद बोटा व सामग्री को कस्टडी में लेकर पांच लोगों के विरुद्ध फारेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कैंपियरगंज रेंज के सदर बीट में पंद्रह फुटी के समीप शुक्रवार की भोर में रेंजर साजिद अली के नेतृत्व में वन दरोगा दिनेश कुमार चौरसिया वन कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे, उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सागौन का दो गोल बोटा चार पांच लोग लोड कर रहे थे। वनकर्मियों के पहुंचते ही चार लोग अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गये। मौके पर एक युवक को दबोच लिया गया।वन कर्मियों ने दो बाइक, बोटा, आरा(फेंट) व चार अदद मोबाइल बरामद किया।विभाग की टीम ने बरामद सामग्री को कस्टडी में लेकर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई किया है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........