जीरापुर (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय ने जिले में चलाए जा रहे स्थाई वारंटी तामिली अभियान के तहत वर्ष 2012 में माननीय जेएमएफसी न्यायालय जीरापुर से जारी प्रकरण क्रमांक 639/12 अपराध क्रमांक 264 /11 धारा 379 आईपीसी में फरार चल रहे स्थाई वारंटी भगवान सिंह पिता कालू चमार उम्र 30 साल निवासी ग्राम खेरखेड़ी थाना जीरापुर पर मुखबिरों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखते हुए वारंटी को घेरा बंदी कर पकड़ने में जीरापुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय जीरापुर पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में एसएचओ उनि रमाकांत उपाध्याय, उनि जितेंद्र अजनारे, सउनि हुकम सिंह काकरवाल, आरक्षक 900 विष्णु, आरक्षक 342 फतेह सिंह की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........