यह ब्लॉग खोजें

Translate

खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाही, टेस्ट बिरयानी सेंटर से जांच हेतु लिए भोज्य पदार्थ के नमूने


गोरखपुर : सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बेतियाहाता स्थित टेस्ट कॉर्नर बिरियानी सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान तीन नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला के लिए जांच हेतु भेजा गया। अभिहित अधिकारी गुंजन कुमार व मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने टेस्ट कॉर्नर बिरयानी सेंटर पर जांच की गई। जांच के दौरान टीम को प्रथम दृष्टया बिरयानी में कलर व खाद्य पदार्थों में अशुद्ध के शक होने पर नमूना लिया गया। वही लॉकडाउन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन भी दुकानदार द्वारा नहीं किया जा रहा था। दुकान पर भीड़ लगी पाई गई



अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि टेस्ट कॉर्नर बिरयानी पर बांसी व खराब सामान बेचा जा रहा है जिसकी जांच करने के लिए आज टीम मौके पर पहुंची। चेकिंग के दौरान चिकन करी चिकन बिरयानी और कबाब का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर खुल रहे रेस्टोरेंट्स की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है, यह रूटीन चेकिंग है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन ना करने पर दुकान को सीज की भी कार्रवाई की गई है। बरहाल खाद्य विभाग द्वारा इस कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के पूर्व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी से जोड़कर कार्रवाई की चर्चा चल रही है क्योंकि यह दुकान शब्बीर कुरैशी के भाई तनवीर कुरेशी की है शब्बीर कुरैशी को कोतवाली पुलिस ने फेसबुक पर संप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मौके पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह मजिस्ट्रेट पवन कुमार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह पांडे हाता चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...