यह ब्लॉग खोजें

Translate

आतिशबाजी के लायसेंस हेतु आवेदन किए आमंत्रित


राजगढ : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पर्व हेतु अस्थाई आतिशबाजी के लायसेस हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अस्थाई आतिशबाजी के लायसेस हेतु आवेदन पत्र नियत प्रारूप में जिला कार्यालय राजगढ़ के कक्ष क्रमांक 120 लायसेंस शाखा में 28 अक्टूबर 2020 तक प्राप्त किये जाएगे। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवदेन मान्य नही किया जाएगे।



उन्होने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के नियम 113 के अन्तर्गत फार्म न. ए.ई.5 में प्रस्तुत करना होगा। नियत प्रारूप पर ही आवेदन पत्र मान्य किए जाएगे। आवेदन पत्र के साथ लायसेंस शुल्क की राशि रू 150 लेखा शीर्ष 0070 एक्सप्लोसिव लायसेंस शुल्क मद में चालान द्वारा बैंक में चालान की एक प्रति तथा आवेदक के 2 फोटो के साथ जमा करना होगा। विदेशी आतिशबाजी के क्रय विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। विदेशी आतिशबाजी क्रय विक्रय नही की जाएगी। इस आष्य का शपथ पत्र आवेदक को आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा आवेदक को लायसेसों की शर्तो का पूर्णतः पालन करना अनिवार्य होगा।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...