* 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जप्त, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6000/- है
* जप्त की गई तीन मोटरसाइकल का अनुमानित मूल्य ₹60000/- है
राजगढ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी राजगढ़ श्री केदार सिंह मैकाले के मार्गदर्शन में विधान सभा उपचुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के दौरान अवैध रूप से मदिरा के निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय, संग्रहण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सयुंक्त दबिश के दौरान खिलचीपुर वृत्त क्षेत्र में वृत्त प्रभारी मनोज दुबे के द्वारा खिलचीपुर में सोमवारिया पुल के नीचे अचानक दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के 04 प्रकरण कायम किये गये। जिनमें अवैध रूप से 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त हुई। मौके पर जप्त अवैध मदिरा की कुल अनुमानित कीमत ₹6000/- एवं तीन मोटरसाइकल भी जब्त की गई जिसका अनुमानित मूल्य ₹60000/- है। साथ ही भोजपुर में मध्य प्रदेश और राजस्थान सीमा पर सघन तलाशी जांच अभियान चलाया गया। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संदीप लोहानी, अंकित चौहान, एंव आबकारी आरक्षक गौरीशंकर विजयवर्गीय, इकबाल पठान का सक्रिय एवं सराहनीय सहयोग रहा।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........