यह ब्लॉग खोजें

Translate

कोविड़-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए निर्वाचन प्रशिक्षण प्रारम्भ, मतदान दलों को बताई निर्वाचन की बारीकियां


राजगढ : जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट के लिए उपनिर्वाचन का कार्यक्रम घोषित हुआ है। इसके अनुसार 3 नवम्बर 2020 को मतदान होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। जिले में प्रथम स्तर का प्रशिक्षण 6 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया हैै। यह प्रशिक्षण तीन दिन चलेगा। कोविड़-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोविड प्रोटोकाल के अनुसार छोटे छोटे समूहों में ट्रेनिंग कराई जा रही है। ट्रेनिंग राजगढ उत्कृष्ट विद्यालय, नरसिंहगढ़ उत्कृष्ट विद्यालय, खिलचीपुर में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा सारंगपुर उत्कृष्ट विद्यालय, में पांच पांच कक्षो में प्रारम्भ हुआ। प्रत्येक कक्ष में 20 से 25 व्यक्तियों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ निर्वाचन की बारीकिया बताई गई।



राजगढ़ के उत्कृष्ट विद्यालय, में 5 कक्षों में एस.डी.एम. राजगढ़ सुश्री पल्लवी वैद्य, की उपस्थिति में श्री घनश्याम मोर्य ने व्यवस्थित तरीके से प्रथम दिन की ट्रेनिंग दो पालियों मे सम्पन्न कराई। निर्वाचन में प्रशिक्षण मे कोविड -19 का प्रोटोकाल समझाया गया इसके पश्चात सामग्री प्राप्ति, सीलें, लिफाफें, मशीनों की सीलिंग, आदि से संबंधित जानकारिया दी। प्रशिक्षण के दौरान बूथ एक की जानकारी ई गर्वेनेस द्वारा दी गई। इसमें बताया गया कि एन राइड 5 मोबाईल मे निर्वाचन आयोग की साइट से बूथ एप डाउनलोड करना है। इसके संचालन तथा वोटर के बारे में जानकारी लेने के तरीके बताए गए। प्रशिक्षण के दौरान राजगढ में प्रशिक्षण श्री पवन बनावडे, स्वयं प्रकास शर्मा, रामनिवास तिवारी, दुर्गाप्रसाद जाटव, सत्य प्रकाश शर्मा, दीपमाला दांगी, महेष जाटव, कुषनराव, देवीलाल मालवीय, शोभना, पीयूष शर्मा, सौरभ दुबे, राधा कारपेन्टर आदि ने निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया। उन्होने वोटिंग मशीन की बारीकियां बताई।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...