यह ब्लॉग खोजें

Translate

राजगढ़ जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन आई डी के माध्यम से करता था पैसों का लेनदेन


राजगढ : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा सट्टा जैसे अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने जिले की पुलिस टीम को अलर्ट पर रखा गया था वहीं थाना कोतवाली की टीम ने साइबर पुलिस के साथ मिलकर सट्टा जैसे अवैध व्यापार में लिप्त एक आरोपी की धरपकड़ में सफलता अर्जित की है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है दिनांक 5 अगस्त 2020 को सूचना प्राप्त हुई कि राजेश्वर कान्वेंट स्कूल राजगढ़ के पास रहने वाला बसंत जाटव पैसों का लेनदेन कर आईपीएल का सट्टा खिलाता है, ऑनलाइन खिलाए जा रहे इस खेल में लोगों को सट्टा खेलने के लिए लिंक उपलब्ध कराई जा रही थी और उसके एवज में मोटी रकम वसूली जा रही थी। मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया जिन्होंने राजेश्वरी कान्वेंट के पास पहुंचकर मौके पर दबिश दी जहां एक व्यक्ति उसे एक मोबाइल कब्जा पुलिस लिया जाकर मोबाइल को चेक करने पर सट्टा खिलाने के लिए आईडी पासवर्ड डालकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का दिल्ली कैपिटल के मैच के दौरान पैसों से वर्चुअल मनी कॉइंस की खरीदारी कर हार जीत के दांव लगाए जा रहे थे। उक्त लिंक के संबंध में संदेही बसंत जाटव पिता हरीश चंद्र जाटव उम्र 31 साल निवासी राजेश्वरी कान्वेंट स्कूल के पास राजगढ़ से पूछताछ की गई तो बसंत जाटव ने बताया कि बल लिंक के माध्यम से पैसों से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलवाता है। आरोपी का कृत्य धारा 4 (क) द्रुत क्रीड़ा अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी बसंत पिता हरिश्चंद्र जाटव उम्र 31 साल निवासी राजेश्वरी कान्वेंट स्कूल राजगढ़ के कब्जे से एक सफेद रंग का रियल मी कंपनी का मोबाइल फोन कीमती ₹15000 एवं 2500 रुपए नगद जप्त किए गए एवं आरोपी के विरुद्ध थाना राजगढ़ कोतवाली में अपराध क्रमांक 510/2020 धारा 4(क) द्रुत क्रीड़ा अधिनियम किताब पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अवैध व्यापार में लिप्त आरोपी को पकड़ने में साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक अवधेश सिंह तोमर, सूबेदार दीपक रघुवंशी, उप निरीक्षक धर्मवीर पलैया, उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया, परिविक्षाधीन उप निरीक्षक मोनिका राय, आरक्षक बालिस्टर रघुवंशी, आरक्षक खेमेंद्र सिंह, एवं साइबर सेल से आरक्षक रवि कुशवाहा एवं प्रदीप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...