देवरिया : स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में राजकीय पालीटेक्निक देवरिया एवं ग्राम सभा क्षेत्र पिडरा में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राजकीय पालीटेक्निक देवरिया के प्राचार्य जीबी सिंह ने काउंसलिंग हेतु आये छात्रों एवं अभिभावकों को मतदान हिती शपथ दिलाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अन्य लोगों को जागरूक करने को कहा। इस कार्ययक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी ने स्वीप कार्यक्रम के बारे में जनसमुदाय को जागरुक करते हुए मत की ताकत का प्रयोग निर्भीक होकर करने की अपील की।
स्वीप कार्यक्रम के नोडल विजय श्रीवास्तव ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने मताधिकार प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतदान करने की व्यवस्था है जिसके तहत बूथ पर सेनिटाइजर,मास्क और ग्लब्स का प्रबंध रहेगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय,पिडरा, देवरिया सदर पर जनचौपाल संयोजक आशीष कुमार शुक्ल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए मत शपथ दिलाया गया। इस दौरान विद्यालय पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिका एवं ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........