यह ब्लॉग खोजें

Translate

ईवीएम के कनेक्शन ना कर पाने पर कलेक्टर ने एक अधिकारी को किया निलंबित


प्रशिक्षण लेने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं :- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


राजगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह विधानसभा निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता से ले रहे हैं उन्होंने परीक्षण लेने में लापरवाही पाए जाने पर नरसिंहगढ़ में मतदान दल के एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।कलेक्टर ने नरसिंहगढ़ में चल रहे हैं निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान दलो के अधिकारियों से पूछताछ की, इस दौरान नरसिंहगढ़ एसडीएम श्री अमन वैष्णव तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मतदान दल के एक व्यक्ति को अचानक रूप से बुलाया और उन्हें ईवीएम मशीन के कनेक्शन करने के निर्देश दिए। परीक्षण के दौरान मतदान अधिकारी श्री सिलफिलस टप्पो ईवीएम मशीन के तार जोड़ने में असफल रहे ।कलेक्टर ने पूछा आपने कितने निर्वाचन कराएं हैं जब उन्होंने बताया कि कि वह 4-5 निर्वाचन संपन्न करा चुके हैं। कलेक्टर ने उनके द्वारा प्रशिक्षण में बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।क


कलेक्टरने विभिन्न कक्षों में जाकर मतदान दलों से मॉक पोल की अवधि जानी। जिस पर उन्होंने 90 मिनट की अवधि बताई।इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा बूथएप के संबंध में जानकारी ली ।कलेक्टर ने एसडीएम श्री अमन वैष्णव को निर्देश दिए कि बूथ एप्प का महत्वपूर्ण रोल है अतः इसका प्रशिक्षण अच्छी तरह से दे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने मतदान दलों को भी निर्देशित किया कि वह मतदान की बारीकियां समझे और एकाग्र चित्त होकर प्रशिक्षण ले।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...