यह ब्लॉग खोजें

Translate

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया पीलूखेड़ी निगरानी चौकी का निरीक्षण


राजगढ़ : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान बनाई गई निगरानी चौकी में से एक पीलूखेड़ी नाका पोस्ट तथा बेरसिया रोड स्थित पूरा बराठा अंतर जिला सीमा चौकी का निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव, तहसीलदार, सीएमओ आदि उपस्थित रहे।



कलेक्टर ने पीलूखेड़ी पहुंचकर वहां पर तैनात एसएसटी दल के सदस्यों से बातचीत की दल के सदस्यों ने बताया कि कि वह सीमा चौकी से जिले की सीमा में आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, वाहनों को रोककर यह देखा जाता है कि उनमें नगद केश, हथियार, शराब अथवा कोई अनाधिकृत सामग्री तो नहीं आई कलेक्टर ने मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने एसडीएम से सीमा चौकी पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भोपाल जिले की सीमा से बेरसिया रोड पर लगी पूरा बरायठ सीमा चौकी काफी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएसटी दल से जानकारी ली उन्हें आवश्यक हिदायतें दी, उन्होंने कहा कि जिले की सीमा में आने वाले वाहनों के संबंध में जानकारी का रजिस्टर मेंटेन करें और उसमें वाहन का नंबर जाने का स्थान वाहन ड्राइवर आदि का नाम मोबाइल नंबर लिखें। 


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...