यह ब्लॉग खोजें

Translate

नशे के सौदागर दो आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में, भारी मात्रा में मादक पदार्थ सहित वाहन जप्त

22 लाख 72 हजार रुपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित वाहन जप्त दो आरोपी गिरफतार



मलावर (राजगढ) : आगामी विधानसभा उपचुनाव नजदीक ही है वहीं जिले में उप चुनाव की तैयारियों की गहमागहमी भी शुरू हो चुकी है जिसके चलते जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियान चलाकर अपराधों पर नियंत्रण रखने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं विभिन्न अपराधों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ प्रतिदिन की जा रही है।



पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना मलावर द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों को गिरफतार किया जाकर उनसे लाखों रुपए का अवैध मादक पदार्थ गांजा व एक चार पहिया वाहन जप्त किया गया।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडोतिया के निर्देशन एवं एसडीओपी श्री भारतेन्दु शर्मा के मार्ग दर्षन में थाना मलावर की पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक टोयोटा कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा भोपाल तरफ से ब्यावरा होते हुए राजस्थान अजमेर तरफ जाने वाला है सूचना काफी सटीक थी जिस पर थाना प्रभारी मलावर द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त कर अपनी टीम को पगारी बंगला तिराहे पर घेराबंदी हेतु मुस्तैद किया जहा थोडी ही देर में मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की ग्रे रंग की टोयोटा कंपनी की इटियोस कार क्र आरजे 27सीडी 5290 पहुचने पर उसे रोक कर चेक करने पर उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले जिन्होने अपना नाम बशीर मोहम्मद पिता नबी मोहम्मद, उम्र 50 साल निवासी प्रताप नगर अजमेर व रवि पिता फूल सिंह परमार 27 साल निवासी ठाकुरपाडा धोलपुर राजस्थान का होना बताया जिनके वाहन को चेक करने पर पीछे की सीट पर व डीक्की में से कुल 06 प्लास्टिक के बोरे मिले उसमें कुल 151.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिन्हे आरोपीयों द्वारा हैदराबाद से अजमेर ले जाना बताया।


 


टीम द्वारा 01 क्विंटल 51 किलोग्राम गांजा कीमती 22,72,000 रुपये व टोयोटा इटियोस कार कीमती 7.56.000 रुपये सहित कुल कीमती 30 लाख 28 हजार रुपये का मशरूका जप्त किया जाकर आरोपी गणों को विधिवत गिरफतार किया गया एवं आरोपी गणों के विरुदध थाना मलावर में अपराध क्र 193/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबदध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मलावर उप निरीक्षक राजपाल सिंह , सउनि आषाराम भल्लावी, प्रधान आरक्षक 266 मनोहर शर्मा, प्रधान आरक्षक 473 कैलाष यादव, आरक्षक मुकेश पवैया, आरक्षक 972 शिवराज, आरक्षक 932 विषाल, आरक्षक 922 सुनील, आरक्षक 931 सुनील, आरक्षक 933 सुनील एवं आरक्षक 318 लोकेश सिलावट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...