यह ब्लॉग खोजें

Translate

दोगुनी उम्र के युवक से शादी के दबाव पर किशोरी ने छोड़ा घर


देवरिया: शहर के एक मोहल्ले की किशोरी पर उसका सगा भाई दोगुनी उम्र के युवक से शादी का दबाव बना रहा है। इससे परेशान किशोरी ने घर छोड़ दिया। घर छोड़ने के चार दिन बाद किशोरी अपनी बुआ के साथ कोतवाली पहुंची तथा शिकायत दर्ज कराई। मोहल्ले के एक व्यक्ति की कुछ माह पहले मौत हो गई। उन्हें तीन लड़के व तीन लड़कियां है। सबसे बड़ा भाई बड़ी बहन की शादी कर जिम्मेदारी मुक्त होना चाह रहा है। किशोरी की उम्र अभी 17 वर्ष की है, बीए में पढ़ती है। उसका कहना है कि वह अभी और पढ़ना चाहती है। वह भाई की जिद के आगे वह शादी को तैयार भी हो गई थी लेकिन भाई ने पथरदेवा निवासी जिस युवक से शादी तय की है उसकी उम्र 40 वर्ष है। जब वह उसे देखने गई तो शादी करने से मना कर दी। घर आई तो भाई ने उसी से शादी करने का दबाव बनाया और पिटाई की। इसके बाद वह चार दिन पूर्व अपनी बुआ के पास दोहरीघाट चली गई। गुरुवार को किशोरी अपनी बुआ के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को जानकारी देने के साथ ही अपने नाबालिग होने की भी जानकारी दी। कोतवाल चंद्रभान सिंह ने कहा कि किशोरी के भाई को बुलाया गया है। उसके आने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...