गोरखपुर : थाना रामगढ़ क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश वसुंधरा इन्क्लेव फेज 01 में पवन जैसवाल के फ्लैट का ताला तोड़ चोरी का प्रयास पवन जैसवाल परिवार समेत सहजनवां किसी कार्य से गये हुए थे दिन के साढ़े ग्यारह बजे होंडा सिटी कार से आये चार बदमाशो ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की दो युवक कार में बैठे हुए थे।
दो युवक मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ रहे थे तभी पड़ोसी महिला ने शोर मचाया दबंगई इस कदर की महिला के शोर मचाने पर भी चोर ताला तोड़ रहे थे जब आस पास के लोग दौड़े तब चोर भागे मकान के दरवाजे में दो ताला लगा हुआ था एक सेंटर लॉक भी था लटकने वाला ताला तो चोरों ने तोड़ दिया था लेकिन सेंटर लॉक नही तोड़ सके थे पड़ोसियों ने मकान मालिक व पुलिस को सूचना दिया घटनास्थल पर पुलिस पहुँची और मकान का मुआयना किया घटना 01 अक्टूबर की है, पवन जैसवाल ने थाने पर जाकर तहरीर दी है हाईटेक चोरों की इस दुस्साहस से कालोनी के लोग दहशत में है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........