यह ब्लॉग खोजें

Translate

बदमाश व पुलिस के बीच हुआ मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, एक सिपाही भी हुआ चोटिल


 घायल का ट्रामा सेंटर में भर्ती, चल रहा है इलाज, आधा दर्जन बदमाश पुलिस गिरफ्त में


 


 पुलिस ने बदमाशों से तीन अवैध देशी तमंचे, जिंदा कारतूस, बम व एक चारपहिया वाहन भी बरामद किया



 


सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ अवध विहार योजना में धन खेड़ा के निकट सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में देर रात लगभग 1:45 बजे बदमाशों से मुठभेड़ हो गया। बदमाश आर्टिका कार सवार संख्या यूपी 32 केएम 1300 से कोई बड़ी वारदात करने के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे ।पुलिस गस्ती दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया।पुलिस के गिरफ्त में आये बदमाशो ने अपना परिचय अखिलेश शुक्ला पुत्र नंदकिशोर निवासी होली नगर चौराहा आलमनगर सीतापुर ,घायल बदमाश वाहहारुन पुत्र साजिद निवासी हमीरपुर थाना मलिहाबाद लखनऊ का है। मुठभेड़ के दौरान ही चार अन्य बदमाश महेश यादव पुत्र बालक राम निवासी रानी पुरवा कोटवा धाम बाराबंकी वसीम गाजी पुत्र सिरदार गाजी मनकारी थाना मलिहाबाद वज्ञान यादव पुत्र महादेव यादव निवासी बीवी खेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ वह रमाकांत यादव पुत्र रामपाल निवासी रसूलपुर थाना मलिहाबाद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि दोनों घायलों को पुलिस ने लखनऊ के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी मुताबिक गिरफ्तार किए गए कुल 6 बदमाशों के पास से एक अवैध पिस्टल तीन अवैध 315 बोर के देशी तमंचे व कारतूस तथा तीन जिंदा बम एक आर्टिका कार बरामद हुई है एक आरक्षी के हाथ में फायर लगा है। जिसका उपचार कराया जा रहा है जो कि खतरे से बाहर है गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी कई घटनाओं में जेल जा चुके हैं।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...