गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश कुमार सिंह के निर्देशन में कार्य करते हुए शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है इसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया एटीएम का पासवर्ड केस भी बरामद किया गया है।
शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि गंगानगर के पास एटीएम पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जिसकी एक्टिविटी संदिग्ध लग रही है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक सुनील मिश्रा उपनिरीक्षक अनूप तिवारी राहुल सिंह कांस्टेबल अरविंद निगम ने आरोपी को घेर कर के गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की सरिया वा एटीएम का केस वार्ड भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शुभम यादव पुत्र राजू यादव निवासी गंगानगर बताया है आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा जा रहा है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........