* 10 साल से फरार था वारंटी, इं दास सालों में 04 बार निकाल चुके थे त्रिपुरारी श्रीवास्तव के नाम वारंट
* मुखबिर की सूचना पर भोपाल से पकड़ा गया वारंटी त्रिपुरारी श्रीवास्तव को
राजगढ़ : जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी स्थाई वारन्ट तामिली अभियान के तहत जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा लगातार स्थाई वारन्टी की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर जिला राजगढ़ के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दण्डोतिया के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अतंरसिंह जमरा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजगढ़ श्री सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व वारन्टीयो की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम गठित की गई। थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत थाना राजगढ़ के वारन्ट प्रकरण माननीय न्यायालय श्री कपिल वर्मा जेएमएफसी राजगढ़ के प्रकऱण क्र 32/2010, 967/2011 धारा 138 एनआई एक्ट , माननीय न्यायालय राजगढ़ श्री जितेन्द्र मेहर जेएमएफसी राजगढ़ के प्रकऱण क्र 1274/2011, 635/2013 धारा 138 एनआई एक्ट मे फरार वारन्टी आरोपी त्रिपुरारी पिता शंकरलाल श्रीवास्तव निवासी पीटीं कम्पनी राजगढ़ को मुखवीर सूचना के आधार पर एआर 43 नयापुरा कोलार रोड़ जिला भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। वारन्टी त्रिपुरारी श्रीवास्तव को संबंधित प्रकऱण माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया। वारंटी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव, सउनि संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक 60 मोहन सिंह एंव प्रधान आरक्षक 240 दिनेश महावर की अहम भूमिका रही।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें मध्य प्रदेश की......
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........