भागलपुर (देवरिया) : नगर में युगल किशोर मिश्र के आवास पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के क्रम में पाँचवे दिन श्री धाम मथुरा बृन्दाबन से पधारे कथा वाचक राजेश तिवारी ने श्री राम व श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाकर आये सभी श्रोताओ को भाव बिभोर कर दिया। आगे कहा कि सभी अवतारो में अठारहवी बार देवताओ के कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने की इच्छा से राजा के रूप में राम का अवतार ग्रहण किया और श्री हनुमान की बन्दरी सेना के साथ अन्य सभी को साथ लेकर युद्ध के बीच महाबली हनुमान संघ मिलकर लंका के राजा रावण का बध आदि बीरता पुर्ण अनेक लीलाये की, कथा के क्रम में कहा कि त्रेता युग में पृथ्वी पर रावण कुम्भकरन आदि अनेक राक्षसो का अत्याचार बहुत बढ गया था। हरि का नाम लेना भी बड़ा ही कठीन हो गया था। सभी देवता परेशान हो गये थे राक्षसो के आतंक से धरातल के सभी मानव अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे थे। तब जाकर अयोध्या में राजा दशरथ के यहाँ राम का अवतार हुआ। देवताओ के सभी कार्य सम्पन्न हुये। वही उन्नीसवे व तीसवे अवतारो यदुवंश में बलराम व कृष्ण के रूप में जन्म लेकर पृथ्वी को राक्षसो से विहिन कर दिया। जब संगीत मंडली द्वारा नंन्द घर आनंन्द भयो जय कन्हैया लाल की व भय प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हीतकारी के गितो पर श्रोता गण थिरकते नजर आ रहे थे। पूरा पांडाल भक्ति मय हो गया । ऐसा लग रहा था कि जैसे घर घर में पुत्र पैदा हुआ हो। आनंन्द दर्शकों संघ आयोजको में ऐसा दिखाई दे रहा था कि ब्रजवासी अवध वासी श्रोता गण सभी माँताये बहने परिवार के हो गये हो। पुरा पॉडाल अयोध्या और मथुरा हो गया था। कथा मे दौरान यजमान युगल किशाेर सुभाष रामेश्वर रामाज्ञा दिनेश जयशंकर लालबाबू रामाज्ञा मण्डन द्रोपदी गायत्री सरीता आरती किरन इश्वर कात्त मणिकानन्त सौरभ सूरज दीपक धीरज सत्यम प्रियान्सू रमारान्त सिंह भूप तिवारी कृष्ण कुमार ज यसवाल डा. लालता यादव अवधेश यादव विन्ध्याचल यादव कृष्णा नंन्द मिश्र सत्यप्रकाश कृष्णा नंद पांडेय बाल बृन्द सपना वर्षा गोली क्षमा अल्पना अर्चना कूम कूम रिकी पिकि इश्वर मणिकात्त सहित काफी संख्या श्रोता गण मौजूद रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........