आज एसओ एसएन यादव बुधवार की सुबह बैंक चेकिंग के लिये अपने हमराही सिपाहियों के साथ कोरौली जा रहे थे। तभी वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया और जीप दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बुढ़ावर के पास सड़क के किनारे गुरूकुल की दीवार को तोड़ते हुये घुस गई। इसमे एसओ समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गये। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोहरीघाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में चालक अनिल, सिपाही सौरभ, सुनील समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायल पुलिस कर्मियों को निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। यहां पर चालक अनिल की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........