बलिया : जिले के रसड़ा बलिया मार्ग पर अमहर चट्टी के समीप मंगलवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित मारूती कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सवार एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. वहां चारों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया
आपको बताते चलें कि कार सवार सभी लोग वाराणसी से बलिया की तरफ जा रहे थे कि तभी अमहर के पास मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए वही टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में घायल हरिशंकर वर्मा (65) निवासी खटगी सिकंदरपुर, अखिलेश पाल (35) निवासी रामपुर असली गड़वार, अंकुर वर्मा (30) निवासी गौवाशाहपुर मनियर, रंजीत (31) व लालमुनी देवी (65) पत्नी शुभनारायण निवासी चोरकंड मनियर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने लालमुनी देवी को मृत घोषित कर दिया और सभी घायलों को सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई और मामले की छानबीन कर रही है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........