यह ब्लॉग खोजें

Translate

सी एम योगी का उत्तरप्रदेश में भव्य फिल्म सिटी बनाए जाने का ऐलान......सांसद रविकिशन ने दी बधाई

*    उ.प्र. में होगा देश की सबसे खूबसूरत और भव्य फिल्म सिटी का निर्माण, प्रतिभाओं को मिलेगा पूरा सम्मान


*   सांसद रवि किशन ने सीएम योगी को बधाई देते हुए कहा मेरे संघर्षो को अब मिली सफलता



गोरखपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में देश की सबसे खूबसूरत और भव्य फिल्म सिटी बनेगी।इस एलान के बाद गोरखपुर के सांसद रवि किशन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है और हो भी क्यों न पिछले 18 वर्षो से वो इसके लिए संघर्ष कर रहे थे।उनका उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का सपना साकार् होते दिख रहा है।   


सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हिंदुस्तान की सबसे खूबसुरत व भव्य फिल्म सिटी बनाने का ऐलान कर मेरे निवेदन और मेरे लिखें पत्रों का मान रखा।इसके लिए मुख्यमंत्री जी को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ।पिछले 18 वर्षो से चल रही लड़ाई को विराम मिला।इसके लिए मैंने प्रधानमंत्री मोदी और सूचना प्रसारण मंत्री को भी पूर्व में पत्र लिखा था।


रोजगार ,पर्यटन और भोजपुरी को मिलेगा बढ़ावा


सांसद रवि किशन ने कहा कि यह खुशखबरी उत्तर प्रदेश ,बिहार और पूरे देश के हिंदी भाषी कलाकारों के लिए है।अपनी भाषा में ,अपनी जगह पर अपने कलाकारों सम्मान व् स्वभिमान के साथ काम मिलेगा।लोगों को अब काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनको अपमानित नहीं होना पड़ेगा,उनको ठेस नहीं पहुँँचेगी । क्षेत्रीय भाषाओ और भोजपुरी का विकास और तेजी से होगा।जो लोक परम्परा,लोक संस्कृति विलुप्त हो रही है वो फिर से जीवंत होगी।फिल्म सिनेमा में बदलाव आएगा। लोगों की सक्रियता बढ़ेगी।सोच बदलेगा।उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म उद्योग के लिए जाना जाएगा।


सांसद ने कहा कि फिल्म सिटी से फिल्म् उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। युवाओं के लिए रोजगार जैसे फिल्म टेक्नीशियन, स्पॉट बॉय कैमरामैन सहित व्यापक स्तर पर उपलब्ध होंगे।


उत्तर प्रदेश में बहुत सारे पर्यटन स्थल है।जैसे गोरखपुर में रामगढ़ ताल, कुसम्ही जंगल,तारा मंडल ,गोरखनाथ मंदिर,गीता वाटिका,राप्ती नदी तट,ये सब फिल्म् स्थल के रूप में चयनित किये जा सकते है।इससे इन जगहों पर भी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।प्रदेश में पर्यटन उद्योग में बहुत तेजी से विकास होगा।यह पूरे प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात होगी।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...