यह ब्लॉग खोजें

Translate

तलेन पुलिस द्वारा चोरी गई विद्युत मोटर सहित आरोपी गिरफ्तार


तलेन (राजगढ़) : जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एसआर डंडोतिया एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तलेन उपनिरीक्षक भान सिंह प्रजापति द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों की त्वरित धरपकड़ हेतु निर्देशो के पालन में कार्यवाही की गई है। दिनांक 17/09/20 को फरियादी मांगीलाल राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम अमलार थाना तलेन ने थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट किया कि उसके खेत के ट्यूवेल पर रखी मोटर कीमती 10 हजार रू एवं पुली कीमती 5000 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना तलेन में अपराध क्रमांक 245/20 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया एवं तुरन्त एक टीम गठित की गई टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही रोशन दांगी पिता रामप्रसाद दांगी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमलार थाना तलेन को पकड़कर पूछताछ की पूछताछ में पहले तो रोशन दांगी द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और फरियादी की मोटर एवं पुली अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर चोरी करना बताया और रामबाबू दांगी के खेत में बनी टापरी में भूसे के ढेर में छुपाना बताया दोनों की निशा देही पर चोरी गई मोटर एवं पुली रामबाबू दांगी की टापरी से बरामद किया एवं आरोपी रोशन पिता रामप्रसाद दांगी उम्र 19 वर्ष एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार कर दोनों से कुल 15000 रू कीमती मशरूका बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही एवं माननीय न्यायलय से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करने पर अन्य मामलो के खुलासा होने की संभावना है। उक्त सराहनीय कार्य मैं थाना प्रभारी तलेन उपनिरीक्षक भान सिंह प्रजापति उप निरीक्षक आर. के. काकोड़िया, सउनि इरफान अहमद, आर.458 दीपक यादव, आर.26 विहारी, आर.74 गोपाल एवं सैनिक 60 लाल सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


 


                *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें मध्य प्रदेश की......


 


लिंक पर क्लिक कर पढ़ें और सभी के साथ शेयर करें........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...