गोरखपुर : बदहाल बडहलगंज स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। नए सिरे से स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रथम चरण में अवमुक्त 16 लाख से परिसर की उंचाई बढाने का कार्य शुरू हो गया है। उच्चीकरण के बाद कार्यालय व यात्री विश्रामालय के साथ अन्य सुविधाओं से स्टेशन को सुसज्जित किया जाएगा। शुक्रवार को एआरएम महेश चंद के साथ विधायक विनय शंकर तिवारी ने निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया।
प्रस्तावित योजना के तहत बस स्टेशन परिसर की उंचाई चार फीट बढाने का काम शुरू हो गया है। जिससे जल जमाव की समस्या न उत्पन्न हो। कार्य का जायजा लेने पहुंचे विधायक तिवारी से एआरएम ने बताया कि परिसर के बीचोबीच स्थित कार्यालय भवन के दो कमरों को तोड कर एक किनारे नए रूप में उनका निर्माण किया जाना है साथ ही यात्री विश्रामालय का भी निर्माण होना है। जहां पर्याप्त संख्या में यात्रियों को बैठने के लिए भरपूर व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग अलग सुलभ प्रसाधन केंद्र की व्यवस्था होगी। पेयजल का भी मुकम्मल इंतजाम होगा। बसों के ठहराव के लिए प्लेटफार्म भी तैयार होंगे। जहां विभिन्न रूटों की बसें निर्धारित प्लेटफार्म पर खडी होंगी। ताकि यात्रियों को बस पकडने में कोई परेशानी न हो। विधायक तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बडहलगंज के अलावा गोला में भी बस स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर मदन किशोर तिवारी, प्रहलाद तिवारी, भुवनेश्वर चतुर्वेदी, आशीष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........