* हाथरस की दुष्कर्म पीड़ित मृत बालिका को न्याय दिलाने तेज हुई मांग
* शास्त्री चौक से गांधी प्रतिमा तक निकला मार्च
* गांधी प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर, दुष्कर्म पीड़ित मृत बालिका को दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर : समाजवादी पार्टी के जिला जिला सचिव कपिल मुनि यादव के नेतृत्व में आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे से कैंडल मार्च निकाला। जो टाउन हॉल के गांधी प्रतिमा पर जाकर संपन्न हुआ। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से बालिका के साथ दुष्कर्म उसके बाद दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया उससे साफ जाहिर होता है कि पूरे प्रदेश में जंगलराज का माहौल है और तो और पुलिस ने मृतक बालिका के शव को उसके परिजनों को ना सौंपते हुए जबरन दाह संस्कार कर दिया। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और दोषियों के लिए फांसी की मांग करते है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........