गोरखपुर : सहजनवा थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव में बीती रात अज्ञात स्प्लेंडर सवार तीन बदमाशों ने अखिलेश सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह के घर तीन राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैलाते हुए ईंट पत्थर फेंकते हुए गाली गलोंच देकर परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। जिसकी सूचना उनकी पत्नी रंजना सिंह 112 नंबर कॉल कर पुलिस को दी सूचना आकाश सहजनवा पुलिस मौके पर पहुंचकर पर मामले की छानबीन में जुटी गई है प्रभारी थाना प्रभारी सहजनवा ने बताया की मौका मुआयना करने के बाद 315 बोर का खोखा दरवाजा बंद रहते हुए अखिलेश सिंह के आगन में व बाहर बरामद हुआ अब जांच का विषय है कि जब दरवाजा बंद था तो खोखा अंदर कैसे पहुंच गया अखिलेश सिंह सन 2016 में प्रॉपर्टी डीलर की संतकबीरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी तब से अखिलेश सिंह, प्रसाद सिंह जेल में बंद है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........