मईल (देवरिया) : देवरहवा बाबा की तपो भूमि मईल से पड़ा मईल थाना का नाम जो जनपद के दक्षिणी छोर पर बसा दक्षिण से जनपद की रक्षा करता है जहा पर जनपद से संचालित योजनाये पहुचते पहुँचते तेजहीन व गुडवत्ताहिन हो जाती है जिसका जीता जागता प्रमाण विकासखंड भागलपुर व मईल थाना है कभी कभी उजड़ा हुवा आशियाना भी हवेली बन कर अपनी कहानी बताता है जिसमे मईल थाना बनने के बहुत दिन बाद नई बोलेरो देकर पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने मईल थाने का सम्मान किया।
इस थाने पर पहले से मौजूद पुरानी वाहन से क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था कायम करने व क्षेत्र को अपराध मुक्त करने में उपनिरीक्षकों में पुरानी वाहन पाकर पुलिस अधीक्षक को आंशिक सम्मान देने पर हर्षित दिखे वही नवागत थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पद और वाहन पाकर हर्षित दिखे थाने पर नई वाहन देखकर थाने से लगाव रखने वाले राजेश उपाध्याय समाजसेवी जो अपराध मुक्त थाना क्षेत्र की कामना करते है वे लोग पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देते हुए थाने पर आरक्षियो को तथा थानाध्यक्ष को खिलाया मिठाई मौजूद रहे शिव प्रताप कुशवाहा पत्रकार, सेराज अहमद पत्रकार पद्माकर मिश्र पत्रकार आकाश कुमार शर्मा पत्रकार राजू यादव पत्रकार सुनील यादव पत्रकार परवीन कुशवाहा पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........