यह ब्लॉग खोजें

Translate

चिलकहर डाकघर में हो रहे भ्रष्टाचार से.......आम जनता में हाहाकार


*  चिलकहर डाकघर के अधिकारियों की मिलीभगत से आधार कार्ड के नाम पर हो रही है अवैध वसूली


 


*  सरकारी मानदंडों को ताक पर रख, मनमाने तरीके से वसूली जा रही है राशि


 


*  सरकार की ओर से संशोधन का शुल्क ₹१०० तक निर्धारित है, लेकिन मनमाने ढंग से ₹५०० तक वसूल किए जा रहे है।


 


*  दिन में नहीं, डाकघर में रात में होता है आधार का गोरखधंधा



बलिया : जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर डाकघर में आधार कार्ड के नाम पर हो रही है अवैध वसूली जी हां आपको बता दें कि चिलकहर डाकघर में आधार कार्ड बनाया जाता है यहां पर आधार कार्ड बनवाने आए लोगों से आधार कार्ड के नाम पर ₹300 से लेकर ₹500 तक का शुल्क वसूला जाता है।



इस संबंध में जब हमारे आस पास की न्यूज़ टीम ने डाकघर के पोस्ट मास्टर से बात की तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया। जबकि वहां पर उपस्थित लोग जिसमें आधार कार्ड संशोधन और नया आधार कार्ड बनवाने आए लोगों और छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां पर ₹300 से लेकर ₹500 शुल्क लिया जा रहा है।



इसपर जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा आधार कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर से बात करने की कोशिश की तो उसने कहा कि आपको जो करना है कर लीजिए मैं किसी से नहीं डरता।


ऐसे कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि डाकघर दलालों का अड्डा बन चुका हैं। और यहां पर आधार कार्ड दिन में नहीं बनाया जाता है। अगर कोई पूछता है तो बोल दिया जाता है कि मशीन खराब है लेकिन यहां पर शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आधार कार्ड बनाया जाता है जिसमें मनमाने तरीके से अवैध वसूली की जाती है।



               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...