* ग्राम पंचायत देहरी में संपूर्ण इज्जत घर बनने के बावजूद भी शौच के लिए बाहर जाते है, ग्रामीण
* ग्राम पंचायत देहरी ऐसे ग्रामीणों पर नहीं लगा पा रही लगाम
भागलपुर (देवरिया) : स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत देहरी में संपूर्ण इज्जत घर बनने के बाद भी शौच के लिए बाहर जाते ग्रामीण, ग्रामीणों का दृश्य देखने के बाद यह पता चलता है कि आज भी ग्राम पंचायतों में सरकार की योजना का लोग उड़ा रहे हैं धज्जियां। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी गांव के एक व्यक्ति जो एक बहुत बड़े व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जिनके अंदर समाज को सुधारने का जज्बा जागृत हो उठा है, यू कह लिया जाए कि हर समाजिक मुद्दों पर उस व्यक्ति का बहुत बड़ा योगदान होता है,इनके अंदर जन्म से ही सामाजिक सेवा करने का जज्बा बना रहता है, उन्होंने नाम नही छापे जाने की शर्त पर बताया कि मेरे गांव में संपूर्ण इज्जत घर बना हुआ है, फिरभी सुबह -शाम खेत में शौच के लिए जा रहे हैं, लोगों को शौच करने से मना करने के बाद भी गांव के कुछ मनबढ़ स्वभाव के लोग हैं, जो अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं, पिच सड़क तथा खड़ंजे की पटरी को शौच कर के गांव में प्रदूषण फैलाने में लगे हुए हैं, जिससे फैल सकती है महामारी उन मनबढ लोगों का फोटो भेज कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं, कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का सपना ! उक्त कारनामों की जानकारी होने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह उर्फ़ टिंकू सिंह ने कहा कि सुधार का अवसर दिया जा रहा है, नहीं सुधरने की दशा में कार्यवाही कराई जाएगी और की जाएगी। प्रमुख प्रतिनिधि की चेतावनी का धनंजय मणि, राजीव सिंह, बलवंत सिंह, संजय कुशवाहा, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, हरेंद्र सिंह आदि लोगों ने समर्थन किया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........