गोरखपुर : 25 सितंबर इतिहास के पन्नों में काफी अहमियत रखता है। वर्ष 1916 में आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म मथुरा में हुआ था। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मजयंती के अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अपने दिल्ली आवास पर उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने देश को एकात्म मानवतावाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। और कहा कि दुनिया को पूंजीवाद या साम्यवाद नहीं, बल्कि मानवतावाद की ज़रूरत है। दीनदयाल उपाध्याय का ये भी कहना था कि हिंदू कोई धर्म या संप्रदाय नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रीय संस्कृति है। वो राजनेता होने के साथ-साथ एक पत्रकार और लेखक भी थे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को ही साकार कर रहे हैं। उन्हीं की राह पर चलते हुए मोदी ने समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के कल्याण पर योजनाओं को केंद्रित किया है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........