* ६५ वर्षीय दुकानदार पर नाबालिग बच्ची से छेड़खानी का आरोप
* परिवार संग मिलकर बच्ची की मां ने दुकानदार से की सरेआम मारपीट
* मारपीट का वीडियो बना के कर दिया वायरल
* आरोपी दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर : गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली रेनू तिवारी निवासी शनि मंदिर के पास, हुमांयुपुर उत्तरी, थाना गोरखनाथ, ने आरोप लगाया है कि गुरुवार संगम स्वीट के मालिक प्रमोद सिंह ने उनकी बच्ची के साथ उस वक्त छेडख़ानी की जब वो दुनाक पर समान लेने के लिए गयी थी। जब घर पहुंच कर बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी तब शुक्रवार को सुबह बच्ची की माँ और परिवार के अन्य 4 लोग प्रमोद सिंह की दुनाक पर पहुचे और उससे मार पीट करने लगें। तभी किसी ने मारपीट का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह को वादिनी ने थाने पर आकर तहरीर दी गई, तहरीर मिलते ही थाना प्रभारी ने प्रमोद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञातव्य हो, की आरोपी प्रमोद सिंह भी उसी मोहल्ले के रहने वाले है, जिस मोहल्ले में बच्ची अपने परिवार सहित रहती है। 62 वर्षीय प्रमोद सिंह से जब बात की गई तो, उन्होंने बताया कि रेनू तिवारी पर लगभग 546 रुपये उधर के बकाया है, मेरे द्वारा उनसे मेरा बकाया उधार मांगे जाने पर, उन्होंने मेरे ऊपर इस तरह का आरोप लगाया और दुकान पर आकर मेरे साथ मारपीट की। मैंने कोई छेड़खानी नही की है। उक्त विषय पर जा थाना प्रभारी से पूछा गया, कि जिन लोगो ने सड़क पर मारपीट की, उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है या नहीं, तो इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर मिलने पर उन लोगो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........