* पीपल के अन्य नाम एवं परिचय
पीपल भारत, नेपाल, श्री लंका, चीन और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला बरगद, या गूलर की जाति का एक विशालकाय वृक्ष है जिसे भारतीय संस्कृति में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है तथा अनेक पर्वों पर इसकी पूजा की जाती है। बरगद और गूलर वृक्ष की भाँति इसके पुष्प भी गुप्त रहते हैं अतः इसे 'गुह्यपुष्पक' भी कहा जाता है।
* पीपल का धार्मिक महत्व
हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व होता है। इसे न केवल धर्म संसार से जोड़ा गया है, बल्कि वनस्पति विज्ञान और आयुर्वेद के अनुसार भी पीपल का पेड़ कई तरह से फायदेमंद माना गया है। हम बता रहे हैं, पीपल के पेड़ से होने वाले ऐसे ही कुछ स्वास्थ्य लाभ आइए जानते हैं....
* पीपल के पेड़ के चिकित्सकीय गुण
1 - अकेला ऐसा पौधा जो दिन और रात दोनो समय आक्सीजन देता है।
2 - पीपल के ताजा ६-७ पत्ते लेकर ४०० ग्राम पानी में डालकर १०० ग्राम रहने तक उबालें, बर्तन एल्यूमीनियम का नहीं हो, आपका ह्रदय एक ही दिन में ठीक होना शुरू हो जाएगा।
3 - पीपल के पत्तों पर भोजन करें, लीवर ठीक हो जाता है।
4 - पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह दोपहर शाम खायेँ, किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है।
5 - पीपल के ताजा ४-५ पत्ते लेकर पीसकर पानी में मिलाकर १-२ बार में ही पीलिया में आराम देना शुरू कर देता है।
6 - पीपल की छाल को गंगाजल में घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम देता है।
7 - पीपल की छाल को खांड मिलाकर दिन में ५-६ बार चूसे, कोई भी नशा छूट जाता है।
8 - पीपल के पत्तों का काढ़ा पियें , फेफड़ों , दिल, अमाशय और लीवर के सभी रोग ठीक कर देता है।
9 - पीपल के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिये, किडनी के रोग ठीक कर देता है व पथरी को तोड़कर बाहर करता है।
10 - किंतना भी डिप्रेशन हो, पीपल के पेड़ के नीचे जाकर रोज ३० मिनट बैठिए डिप्रेशन खत्म कर देता है।
11 - पीपल की फल और ताजा कोपलें लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार लें, महिलाओं के गर्भशाय और मासिक समय के सभी रोग ठीक करता है।
12 - पीपल का फल और ताजा कोपलें लेकर बराबर मात्रा में पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में २ बार लें, बच्चों का तुतलाना ठीक कर देता है और दिमाग बहुत तेज करता है।
13 - जिन बच्चों में हाइपर एक्टिविटी होती है, जो बच्चे दिनभर रातभर दौड़ते भागते हैं सोते कम हैं, पीपल के पेड़ के नीचे बैठाइए, सब ठीक कर देता है।
14 - किंतना भी पुराना घुटनों का दर्द हो, पीपल के नीचे बैठें ३०-४५ दिन में सब खत्म हो जाएगा।
15 - शरीर में कहीं से भी खून आये, महिलाओं को मासिक समय में रक्त अधिक आता हो, बाबासीर में रक्त आता हो, दांत निकलवाने पर रक्त आये, चोट लग जाये, ८-१० पत्ते पीसकर,छानकर पी जाएं, तुंरत रक्त का बहना बंद कर देता है।
16 - शरीर में कहीं भी सूजन हो, दर्द हो, पीपल के पत्तों को गर्म करके बांध दे, ठीक हो जायेगे
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........