सोहनाग (देवरिया) : बिगत दिनों से हो रही बारिश जो थमने का नामनही ले रही और मौसमी हवा भी अपना तांडव करने में कोई कसर नही उठा रहा है। आकाशिय बिजलिया भी बदलो के बीच महाप्रलय जैसा भयानक दृश्य जोकहर बन कर किसानों का होस उड़ा दिए हैं और फिर किसान मन होस में पड़े और भगवान से गुहार लगा रहे है अपने जीविका को बचाने में कहि कहि फसल पकने के कगार पर हैबारिश का जल जमाव पहले से ही जमा घट लगाया हुवा है तब तक फिर दुबारा मौसम ने अपना खेल सुरु क्र दिया है।
जिस पर पूरा का पुरा जीवन इस फसल पर निर्भर करता है जिसके चलते किसान परेशानी का सामना करते हुए अपने अपने खेतों को देख़ देख कर अपने आप को संभाल नहीं पा रहे है ईस साल तमाम प्राकृतिक आपदा सरकार की कानून ब्यवस्था लावारिस जानवरो का तांडव क्रोना का कहर लक्डॉन का प्रभाव यह सभी एक साथ किसानों को झेलना पड़ रहा है पता नही कब तक इन परिस्थितियों का सामना किसानों को करनी पड़ेगी अब तो प्रकृति ही मालिक।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........