बलिया : भारतीय स्टेट बैंक के कसाउण्डर शाखा अन्तर्गत रुपवार भगवानपुर मे हरेराम यादव के नाम से स्टेट बैंक और फिया टेक्नोलाजी के संयुक्त प्रयास से एक ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया गया।जिसमे फिया टेक्नोलाजी के कोआर्डिनेटर श्री धन्नजय शर्मा ने बताया की फिया टेक्नोलाजी के सैकड़ों केन्द्र के साथ यह केन्द्र भी ऊचाइयो को प्राप्त करेगा। इस ग्राहक सेवा केन्द्र से जमा निकासी प्रधानमंत्री बिमा किसान नीधि का कार्य होगा। केन्द्र पर कसाउण्डर ब्रांच मैनेजर श्री दिनेश प्रकाश तथा सीएम एफआई शैलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे तथा इन्होंने फिता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........