बलिया : जिले के गड़वार थाना अंतर्गत ग्राम सभा चिलकहर में कच्चे मकान के मलबे में दबकर एक महिला की दर्दनाक मृत्यु हो गई आपको बताते चलें कि ग्राम सभा चिलकहर के निवासी स्वामीनाथ राम की पत्नी पार्वती देवी उम्र 55 वर्ष अपने कच्चे मकान में बैठे हुए थे। तभी अचानक रात के 9:30 बजे आस पास कच्चे मकान का एक हिस्सा गिर गया जिसमें स्वामीनाथ और उनकी पत्नी पार्वती देवी के साथ एक भैंस भी मलबे में दब गए।
आस पास के पड़ोसीयो ने तत्काल कच्चे मकान के मलबे को हटाया। जिसमें स्वामीनाथ को गंभीर चोटें आई हुई है और पार्वती देवी को भी उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर पहुंचाया जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही पार्वती ने दम तोड़ दीया। स्वामीनाथ के दो लड़के और दो लड़किया है। इस घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
*हमारे आस पास*
(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)
👆
खबरें उत्तरप्रदेश की......
लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........