यह ब्लॉग खोजें

Translate

मुख्यमंत्री योगी के राज्य में राम राज्य की छवि है, तो फिर प्रेमन खुले आकाश तले रहने को मजबूर क्यूं है


सोहनाग (देवरिया) : सलेमपुर तहसील क्षेत्र, विकासखण्ड भागलपुर के मईल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करौता निवासी प्रेमन देवी पत्नी सुरेंद्र प्रसाद पुत्र रामछबिला 50 उम्र का मिटटी की दिवाल से बना घर घनघोर बरसात से गिर गया, जिससे पति सहित, बच्चे, ससुर की सेवा के साथ प्रेमन देवी को प्रकृति ने आकाश तले रहने को मजबूर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करौता निवासी प्रेमन अपने ससुर राम छबीला तथा चार बच्चों के साथ पति के मजदूरी से बच्चों का परवरिस, रोटी, कपडा, दवा का इंतजाम करते -करते अपनी जीवन की नैया चलती है, प्रेमन देवी ने बताया कि मेरे ससुर तथा पति भूमहीन है, और गरीबों की पंक्ति में नीचले पायदान परमेरा परिवार खड़ा हैं, प्रेमन की व्यथा सुनकर कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के योगी राज में राम राज की कल्पना करने वाले जिमेदार लोगो के भेट चढ़ा प्रेमन का राशन कार्ड, व्ग्रामीणआवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन का इज्जत घर, सरकारी तंत्र को चुनौती दे रहा है, प्रेमन की नम आँखे यह राह निहार रही है, की इस योगी राज्य में कौन पोछेगा प्रेमन देवी बहते हुए आंसू, ससुर, पति और बच्चो का बोझ लिए आवास और दो समय की रोटी के लिए मोहताज पति के साथ संघर्ष में लगी है प्रेमन, के चार बच्चे शलोक 15 वर्ष, दीपक 12 वर्ष, पायल 6वर्ष, शिवांगी 3वर्ष, इन नौनिहाल बच्चे के आँखों से आंसू कब तक बहेंगे धरती माँ के आँचल कबतक भीगेंगे, कब तक खुलेगी योगी राज में जिमेदार लोगो की कुम्भ करणी, उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने में कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं संबंधित जिम्मेदार लोग प्रेमन के बहते आंसू के संदर्भ में संबंधित जिम्मेदार खण्ड विकाश अधिकारी भागलपुर मीना सिंह से मोबाइल फोन द्वारा पूछे जाने पर कहा कि प्रेमन को सरकारी सुबिधाओ के लिए आन लाइन आवेदन करना चाहिए, मामला संज्ञान में आया है, देर शाम तक करौता प्रेमन के घर पहुँच कर मामले को संज्ञान में लुंगी और करवाई करुँगी।


 


               *हमारे आस पास*


(राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका, पोर्टल व चैनल)


👆


खबरें उत्तरप्रदेश की......


लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें और सभी के साथ शेयर करे........


Featured Post

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन" द्वारा जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन

जिला स्तरीय भव्य धरना प्रदर्शन एवं एक दिवसीय स्कूल बंद रैली का आयोजन  और मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। बंद रह...